जमीन विवाद को लेकर हत्या के बाद परिजन और ग्रामीणों का हंगामा, शव को रखकर कर रहे प्रदर्शन

Share this

जांजगीर-चांपा. मुलमुला थाना अंतर्गत ग्राम नरियरा में जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई थी. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है. अब दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पूर्व में विवाद को लेकर थाना में सूचना दी गई थी. पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं होने के कारण घटना घटने का आरोप लगाया है. मृतक का नाम धरम लाल राठौर बताया जा रहा है. संदेही को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले में पूछताछ की जा रही है. मुलमुला पुलिस बल के साथ SDM सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.