अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल: राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को देर शाम जारी किए गए आदेश में यह फेरबदल किया गया है।
जारी आदेश में अपर आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), अपर कलेक्टर, उप सचिव, एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैसे प्रमुख पदों पर पदस्थ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
सरकार ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी 10 दिनों के भीतर अपनी नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करें। तबादलों की यह सूची राज्य प्रशासनिक ढांचे में संतुलन एवं दक्षता लाने के उद्देश्य से जारी की गई है।