छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक बदलाव: तीन आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया गया फेरबदल

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी ताज़ा आदेश में आयुक्त स्तर से लेकर जिला कलेक्टर तक की जिम्मेदारियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2009 बैच की आईएएस अधिकारी किरण कौशल को आगामी आदेश तक आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि समग्र शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से यह पद आईएएस अधिसमय वेतनमान के समकक्ष माना जाएगा।
इसी कड़ी में वर्ष 2009 बैच के ही आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण, जो वर्तमान में आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश के पद पर कार्यरत हैं तथा गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त दायित्व भी संभाल रहे हैं, को अब रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे यह जिम्मेदारी अपने मौजूदा पदों के साथ निभाएंगे।
वहीं प्रशासनिक दृष्टि से अहम निर्णय लेते हुए वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश छिकारा को जिला बस्तर का नया कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वे आवास एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे और साथ ही रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था।
शासन के इस फैसले को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



