डी.डब्ल्यू.पी.एस. भाटापारा के आदर्श वर्मा और अनुष्का सोनकर ने स्टार्टअप मंच पर फहराया नवोन्मेष का ध्वज

भाटापारा (बलौदाबाजार)। सृजनशीलता, विज्ञान और नवोन्मेष की संयुक्त साधना का गौरवशाली उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भाटापारा के मेधावी विद्यार्थी आदर्श वर्मा एवं अनुष्का सोनकर ने “स्टार्टअप छत्तीसगढ़ आइडियाथन 2025” की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शीर्ष पाँच प्रतिभागियों में अपना स्थान सुनिश्चित कर भाटापारा सहित सम्पूर्ण प्रदेश का मान बढ़ाया।
यह राज्यस्तरीय आयोजन छत्तीसगढ़ शासन एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 2 नवम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेशभर के युवा नवाचारकर्ताओं ने अपने-अपने कल्पनाशील प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

आदर्श वर्मा ने “एआई रीजन बैंड” नामक एक सेंसर-आधारित यंत्र विकसित किया है, जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो सकता है। यह अभिनव बैंड सामने उपस्थित अवरोधों या खतरे के संकेत मिलने पर उपयोगकर्ता को ध्वनि या कम्पन के माध्यम से सचेत करता है। इस “स्मार्ट वॉच” को धारण करने से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को लाठी के सहारे चलने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
अनुष्का सोनकर ने “बिनबोट” नामक परियोजना के माध्यम से स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम प्रस्तुत किया है। “बिनबोट” शब्द “बिन” (डस्टबिन) और “बॉट” (रोबोट) के संगम से बना है। यह प्रोजेक्ट सेंसर-आधारित तकनीक पर कार्य करता है — जैसे ही कोई डस्टबिन कचरे से पूर्ण हो जाता है, यह स्वचालित रूप से संबंधित सफाई कर्मियों के मोबाइल पर सूचना भेज देता है, जिससे समय पर कचरा प्रबंधन और स्वच्छता सुनिश्चित होती है।
दोनों विद्यार्थियों के इन वैज्ञानिक एवं सामाजिक उपयोगिता से परिपूर्ण नवाचारों को निर्णायकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। उनके प्रोजेक्ट देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों — IIT, NIT, IIM सहित — से प्राप्त 1700 विचारों में से चयनित किए गए, जो स्वयं में अत्यंत गौरव की बात है।
आदर्श वर्मा को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा ₹51,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री के साथ लंच करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
अनुष्का सोनकर को उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट “बिनबोट” के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति–पत्र देकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया।
4 नवम्बर 2025 को अटल नगर, रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में यह अलंकरण सम्पन्न हुआ।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश पोपट एवं वाणिज्य विभाग के शिक्षक दीपक यदु का मार्गदर्शन अत्यन्त प्रेरणादायी रहा।
विद्यालय के प्रबन्धक अश्विनी शर्मा एवं संदीप गोयल, प्रधानाचार्य योगेश पोपट तथा समस्त शिक्षक–शिक्षिकाओं ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयाँ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।



