RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

अदाणी फाउंडेशन ने पताड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी बुनियादी सुविधाएं और दिव्यांगजनों को सहयोग

Ro no 03

कोरबा |  अदाणी फाउंडेशन ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत कोरबा जिले के करतला ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पताड़ी में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही आसपास के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक पहल की।

कार्यक्रम के दौरान सीएचसी पताड़ी को रोगी बेड, वेटिंग चेयर, एयर कंडीशनर, डीप फ्रीज़र, टेलीविज़न, लॉकर एवं कूलर जैसी आवश्यक सामग्रियां प्रदान की गईं। वहीं दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वॉकर और बैसाखी जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमएचओ कोरबा डॉ. एस.एन. केसरी, बीएमओ  दीपक राज तथा केपीएल के परियोजना प्रमुख  ए. राजागुरु द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच  प्रधान सिंह ठाकुर, जिला पंचायत प्रतिनिधि  सुष्मिता कमलेश अनंत, जनपद सदस्य  अनिल खूँटे, डॉ. रजनी कटकवार, डॉ. रंजीता कंवर, प्रोग्राम मैनेजर  व्यास नारायण कोसले, महाप्रबंधक  अखिलेश सिंह,  नितिन पाटील, भू विभाग प्रमुख विकास ठाकुर, कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख अतुल गुप्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने कहा, “अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इन उपकरणों से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं में सुधार होगा।”

वहीं केपीएल के भू विभाग प्रमुख  विकास ठाकुर ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।

गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा कोरबा जिले के ग्राम पताड़ी, खोद्दल और सरगबुंदिया सहित आसपास के इलाकों में स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ प्लांट, सीमेंट सड़क निर्माण और आजीविका उन्नयन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक विकास के कार्य निरंतर जारी हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button