छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना में मृत सांस का आईडी होल्ड नहीं करने पर की गई कार्यवाही,

बलरामपुर। वाड्रफनगर विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र बेतो खास में महतारी वंदन योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है। मृत महिला के खाते में लगभग 10 माह तक योजना की राशि जारी होने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से पृथक कर दिया गया।

महतारी वंदन योजना के तहत मृत व्यक्ति के आईडी होल्ड नहीं करने और योजना के अन्य महत्वाकांक्षी कार्यों में ढील बरतने के कारण यह कदम उठाया गया। कलेक्टर ने कहा कि योजना के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से जिले में योजना के कार्यों के पालन और निगरानी को लेकर प्रशासन सख्त संदेश देना चाहता है।



