Share this
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में शराब तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रक से 24 लाख 96 हजार रुपए कीमत की 520 पेटी शराब जब्त की है। साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश से गुजरात परिवहन हो रही अवैध शराब का जखीरा झाबुआ जिले की काकनवानी थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी गिट्टी लोडिंग डंपर वाहन से बड़े शातिराना तरीके से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर काकनवानी पुलिस ने ग्राम वट्ठा के पास नाकाबंदी कर डंपर (GJ 06 XX 8856) को रोकवाया। जब तलाशी ली गई तो अंदर 520 पेटी अवैध शराब मिली। जिसके बाद पुलिस ने डंपर समेत शराब को जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 24 लाख 96 हजार रुपए है। पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे आरोपी प्रग्नेश पिता शामजी भाभर निवासी टांडा गुजरात को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।