अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। रघुनाथ नगर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की जड़ में पैसों का लेन-देन था। आरोपी ने मृतक से 7.5 लाख रुपये उधार लिए थे, जो ब्याज सहित लगभग 15 लाख रुपये हो गए थे। लगातार दबाव और प्रताड़ना से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने मृतक को जमीन दिखाने के बहाने बुलाया और चापोता रेड नदी किनारे ले जाकर चाकू से वार करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मृतक की जेब से 50 हजार रुपये निकालकर मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए रुपये जब्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि मृतक का शव नदी किनारे अज्ञात हालत में मिला था। शार्ट पीएम रिपोर्ट और विवेचना के बाद हत्या का राजफाश हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।