पति-पत्नी में गुटखे को लेकर झगड़ा, महिला ने बच्चों संग मौत को लगाया गले

सतना : जिले के मझगवां सिविल अस्पताल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटमा डुड़ैला गांव की एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की। घटना में महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय ज्योति यादव ने शनिवार को अपने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन तुरंत चारों को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान आठ वर्षीय बेटी ने दम तोड़ दिया। हालत बिगड़ने पर महिला व अन्य बच्चों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान ज्योति और पांच वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई।
पति ने बताई वजह
मृतका के पति बब्बू यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी को गुटखा खाने से रोकते थे और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। पति का कहना है कि उसने पत्नी को पैसे देना बंद कर दिया था और घटना वाले दिन सुबह इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। काम से लौटने पर जब उसने घर का दरवाजा बंद पाया तो पीछे से अंदर गया। तब बेटे ने बताया कि मां ने बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की है।
बेटे का इलाज जारी
फिलहाल चार वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है।
अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रणव ने पुष्टि की कि महिला और बच्चे गंभीर हालत में लाए गए थे, जिनमें इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई।