
वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में आज रैली निकाली गई….रैली में शामिल लोगों का पंजाब सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा….प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आप कार्यालय के सामने पंजाब सरकार पुतला फूंका और नारेबाजी की।
अमृतपाल सिंह के समर्थन में उतरे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा, अमृतपाल पंजाब में नशे के खिलाफ काम कर रहा था….लेकिन ड्रग्स माफिया को सरंक्षण देने के लिए उसे फंसाया जा रहा है….इतना ही नहीं उन्होंने अमृतलाल को आतंकी घोषित करने का दावा किया है….वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब के मौजूदा हालात पर कहा की नई सरकार के बनने के बाद पंजाब की स्थिति बिगड़ गई है….बहुत परेशानी झेलकर लोगोंं ने अपनी जान गंवाई है….कुर्बानी के बाद पंजाब शांत था…इस तरह की घटना को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं….इस प्रदर्शन और रैली को लेकर पुर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के सरकार है वह जितने भी देशद्रोही गतिविधियां करने वाले लोगो की छत्तीसगढ़ शरणगाह बन गया हैं…. देश के विरोध में जो भी काम करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और राज्य सरकार के संरक्षण में उनकी नाक के नीचे जब विधानसभा चल रही है जब देश विरोधी रैली निकालना दुर्भाग्यपूर्ण है देश विरोधी काम करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए….वही बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की प्रशासन है वह नज़र रखेगी इस मामले पर….मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा की आप भाजपा की बी टीम है….जहां जहां कांग्रेस मजबूत है वही आप पार्टी जाकर चुनाव लड़ती है….सिर्फ आप दिखाने के लिए लड़ती हैं।