
बलरामपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दलधोवा में गुरुवार रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे के बाद मामला सिर्फ सड़क दुर्घटना तक सीमित नहीं रहा बल्कि गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा भी हुआ।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली को विशेष रूप से बॉक्स बनाकर उसमें गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर झारखंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दलधोवा के पास यह दुर्घटना हुई। मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम के चालक अमित मिंज और यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन की सजगता से गांजा तस्करी का राज़ खुल गया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर से गांजा जप्त कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।