दुर्घटना
दलधोवा घाट में भीषण हादसा, 20–25 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप

बलरामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर दलधोवा घाट के पास देर रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 20 से 25 फीट गहरी खाई में जा पलटी। हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोल की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने वाहन को खाई से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।