अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में हुआ वॉकथॉन का भव्य आयोजन

भाटापारा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में मारवाड़ी युवा मंच ग्रेन सिटी शाखा भाटापारा द्वारा 5 अक्टूबर रविवार की सुबह वॉकथॉन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विकास आडिल एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी उपस्थित रहे।
शाखा अध्यक्ष कैलाश बंसल के दिए गए स्लोगन “सेहत से जूझ रहा है सारा जहान, आइए मिलकर करें हम वॉकथॉन” के साथ लोगों को वॉक के लिए प्रेरित किया गया तथा मंच की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य नागरिकों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
मंच परिवार द्वारा नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में आलोक त्रिवेदी, मोहन साहू, विक्की मिश्रा, पार्षद श्रेणिक गोलछा, नंदलाल बाजपेई, कोच सुनील तिवारी, राजू अग्रवाल ‘दाऊजी’ एवं योग शिक्षक हेमलाल वर्मा सहित कई अन्य नागरिक शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. विकास आडिल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि मॉर्निंग वॉक न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्फूर्ति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। वहीं कोच सुनील तिवारी ने वॉक के महत्व और सही तकनीक की जानकारी दी।
इस अवसर पर मंच की ओर से गिरिधर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुधीर अग्रवाल, साकेत माहेश्वरी, आशीष टोडर, वैभव सांखला, कैलाश बंसल एवं सिद्धार्थ गोलछा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।