छत्तीसगढ़
बलरामपुर में नशे में युवक ने मचाया तांडव, ग्रामीणों ने पकड़कर लगाई जमकर पिटाई

बलरामपुर। तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नशेड़ी युवक के तांडव की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। युवक नशे की हालत में राहगीरों और बच्चों पर पथराव कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने समझाने की कोशिश की तो युवक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने युवक के हाथ-पांव बांधकर जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। घटना तातापानी परिसर के समीप हुई, जहां युवक ने पूरे इलाके में उत्पात मचाया।
पुलिस के अनुसार, शिकायत नहीं मिलने और नशा कम होने के बाद युवक को छोड़ा गया। पुलिस ने कहा कि तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई इस घटना को गंभीरता से देखा जा रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी।



