Share this
डोंगरगढ़। Negligence Of Electricity Department: विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से पिछले दिनों बच्चे समेत एक मजदूर की मौत के मामले में विद्युत विभाग ने पर्दा डालते हुए अपने अधिकारियों कर्मचारियों को क्लीन चिट दे दी थी। वहीं घटना के बाद पूरे मामले में अब पुलिस ने विद्युत विभाग एवं दो अन्य को इस लापरवाही के संबंध में जवाब मांगा है। बता दें की ग्राम कन्हारगांव में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। गांव में लगे ट्रांसफर का गेट खुला छोड़ दिया था। खेल- खेल में गांव का एक 6 वर्षीय बच्चे ने ट्रांसफार्मर को पकड़ लिया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।खुला रखा था ट्रांसफार्मर का गेटवहीं इसकी जांच में विभाग ने अपने कर्मचारियों को क्लीन चिट देते हुए जिसकी जमीन पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसे दोषी पाया और इस क्षेत्र के सहायक अभियंता का कहना है कि ट्रांसफार्मर ऊंचा था, लेकिन जिसकी जमीन थी उसने वहां मिट्टी डाल रखी थी, जिससे उसकी ऊंचाई कम हो गई थी। फिर भी बड़ा सवाल यह है कि ट्रांसफार्मर का गेट खुला क्यों छोड़ा गया। वहीं तीन दिन पहले ग्राम चोथना में हुई एक घटना के मामले में भी विभाग ने अपने कर्मचारियों को क्लीन चिट दे दिया। ग्राम चोथना में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए हाईटेंशन लाइन में आने से एक 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई थी।जिसके बाद विद्युत विभाग ने मामले की जांच में मकान मालिक को दोषी ठहराया तथा उस पर कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पर एफआईआर करने पत्र लिखा गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने विद्युत विभाग, मकान मालिक तथा निर्माणधीन मकान ठेकेदार को नोटिस जारी कर इस लापरवाही पर जवाब मांगा है।