व्यापारी के खिलाफ 420 का केस दर्ज, SECL कर्मी ने की थी शिकायत

Share this

जांजगीर। जांजगीर एसईसीएल कर्मी ने अपने निर्माणाधीन मकान में मार्बल और टाइल्स लगवाने के लिए मकराना राजस्थान के व्यापारी से संपर्क कर उसे अपने घर बुलाकर पूरा एरिया दिखाया। इसके बाद दोनों के बीच रेट तय हो गया। इसके बाद व्यापारी ने एडवांस मांग लिया। एसईसीएल कर्मचारी ने व्यापारी को 1 लाख 11 हजार रुपए एडवांस दे दिया।व्यापारी और पैसे की मांग करने लगा, लेकिन मार्बल व टाइल्स नहीं भेजे। एसईसीएल कर्मचारी ने व्यापारी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया है।

मालखरौदा पुलिस के अनुसार छोटे सीपत निवासी वीरेंद्र अजगल्ले एसईसीएल कोरबा में नौकरी करते हैं। वे अपने गांव में मिशन चौक के पास मकान बनवा रहे हैं। इसमें टाइल्स व मार्बल लगवाने के लिए उन्होंने मकराना राजस्थान के व्यापारी मोहम्मद साबीर के मोबाइल पर 11 सितंबर 2023 को संपर्क किया। वीरेंद्र ने उसे मार्बल व टाइल्स लगाने की बात की तो वह तैयार हो गया। घर देखने के लिए बुलाने पर उसने शर्त रखी कि सौदा तय होने पर उसे आने जाने का आधा खर्च देना होगा। इसके बाद 19 सितंबर को वह वीरेंद्र अजगल्ले के घर आया। मकान देखा और 100 रुपए प्रति स्क्वायर फीट की दर से सौदा तय हो गया।

Related Posts