विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर नक्सलियों ने फैलाई दहशत, पोलिंग बूथ के सामने पोस्टर लगाकर दी चेतावनी

Share this

सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी तो सक्रिय हो ही रही है साथ ही नक्सली भी सक्रिय हो गए हैं। विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों का विरोध लगातार जारी है। कुछ दिन पहले भी नक्लियों ने चुनाव के विरोध में पोस्टर लगाया था, जिसके बाद आज नक्सलियों की दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो ने पोस्टर लगाया है।बता दें कि नकेसलियों ने चिंतलनार पोलिंग बूथ के सामने ही चुनाव के विरोध में पोस्टर लगाया है और लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। जारी किए गए पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है, कि छत्तीसगढ़ फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें! वैकल्पिक राजसत्ता- क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें।