Jawan Box Office Day 35: बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने पूरे किए 5 हफ्ते, जानें 35 दिनों में कैसा रहा फिल्म का सफर?

Share this

शाहरुख खान की फिल्म जवान 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस और बेहतरीन परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बना दिया है.जवान ने शाहरुख खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ भी रद्द कर दी। 6 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पांच हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। यह फिल्म पहले से ही अपने शानदार कलेक्शन के कारण चर्चा में है। इस बीच फिल्म ने अब 35 दिनों का शानदार सफर पूरा कर लिया है. जब जवान की मंजिल हुई मुश्किलजवान की शुरुआत भले ही सराहनीय रही हो, लेकिन बीच में फिल्म को कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा। सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ग़दर 2 का मुकाबला जवान से था, जिसका असर जवान के कलेक्शन पर भी पड़ा। यात्रा कठिन थी, लेकिन जवान ने हार नहीं मानी। आखिरकार मेहनत रंग लाई और फिल्म ने सिनेमाघरों तक का लंबा सफर तय किया। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया जवानजवान ने 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों की राह में कई रिकॉर्ड तोड़े। इस युवा खिलाड़ी ने मैदान में उतरने से पहले कमर कस ली और पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन करके अपनी ताकत दिखाई। पांच हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो जवान ने भारत में अब तक 627.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।