, ,

विधानसभा चुनाव 2023 : BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 50 से ज्यादा नाम तय, जल्द जारी हो सकती है लिस्ट, ये हैं संभावित प्रत्याशियों की सूची

Share this

रायपुर. दिल्ली में रविवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 50 से ज्यादा सीटों पर नाम तय हो गया है. संभवत: आज या कल बीजेपी की दूसरी जारी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक बिरनपुर हिंसा में मारे गये भुवनेश्वर साहू के पिता को टिकट मिल सकती है. वहीं ईश्वर साहू को साजा से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से उम्मीदवारी कर सकते हैं. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से ही चुनाव लड़ सकते हैं. साथ ही तीनों महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा भी चुनाव लड़ सकते हैं.

ये हैं संभावित प्रत्याशियों के नाम-

राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
रामपुर- ननकीराम कंवर
भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
जाँजगीर- नारायण चंदेल
मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
बेलतरा- रजनीश सिंह
कुरुद- अजय चंद्राकर
आरंग- ख़ुशवंत सिंह
बसना- संपत अग्रवाल
साजा- ईश्वर साहू
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
लोरमी- अरुण साव
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
वैशालीनगर- रिकेश सेन
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
पत्थलगांव- गोमती साय
रायगढ़- ओपी चौधरी
कवर्धा- विजय शर्मा
डोंगरगांव- भरत वर्मा
नारायणपुर- केदार कश्यप
जगदलपुर- किरण देव
बीजापुर- महेश गागड़ा
कोंडागांव- लता उसेंडी
अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
धरसींवा- अनुज शर्मा
बलौदबाजार- टंकराम वर्मा
बेमेतरा-राहुल टिकरिया
भरतपुर सोनहट- रेणुका सिंह
महासमुंद- योगेश्वर सिन्हा
जशपुर- रायमुनि भगत
सीतापुर- रामकुमार टोप्पो
चन्द्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव
पाली तानाखार- रामदयाल उइके

Related Posts