टाइगर 3 का शानदार टीजर रिलीज, भाईजान का अवतार उड़ा देगा आपके होश

Share this

मुंबई : Tiger 3 Teaser Released: भाईजान यान बॉलीवुड के ‘बॉक्स ऑफिस सुल्तान’ सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर है। उनके फैन्स जल्द ही सुपरस्टार को एक और टाइगर सीरीज की फिल्म में देख सकते हैं! “टाइगर 3” का टीजर आ चुका है और इसके साथ ही टाइगर के फैंस के दिलों में एक उत्साह भर दिया है। “टाइगर 3” में सलमान खान एक बार फिर से टाइगर के रूप में नजर आ रहे हैं।