Share this
बलौदा बाजार। आम आदमी पार्टी ईमानदार नेताओं की छवि के लिए जानी जाती है। लेकिन बलौदा बाजार में मीडिया ने आप के हर कार्यक्रम को बायकॉट कर दिया है। हाल ही में 10 अगस्त को हुए प्रदर्शन में जहां मीडिया ने पूरे जोर देकर पार्टी के खबर को प्रमुखता से स्थान दिया वहीं अब पिछले दो प्रदर्शन को कवरेज करना तो दूर पार्टी के नेताओं से मिलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इसके पीछे मीडिया कर्मियों का तर्क सामने आया है कि यहां एक तो आप के नेता स्वच्छ छवि के नहीं हैं। दल बदलकर आए हुए नेता पिछले कुछ वर्षों में सीमेंट प्लांट का विरोध कर न सिर्फ अपने आप को यहां की राजनीति में स्थापित किया वरन मीडिया ने उन्हें खूब तवज्जो दी। लेकिन इस बार जब मीडिया के साथियों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया विज्ञापन के लिए सहयोग मांगा तो हाथ खड़ा कर दिया। इसके बाद मीडिया ने ना सिर्फ पार्टी नेता के कार्यक्रम को बल्कि पूरी पार्टी के कार्यक्रम को कवरेज करने पर पाबंदी लगा देने का निर्णय लिया। तर्क यह भी दिया जा रहा है कि हर समय मीडिया आप के साथ खड़ी रही, उनके हर छोटे बड़े कार्यक्रमों और प्रदर्शन को प्रमुखता से प्रकाशित किया लेकिन जब उनसे सहयोग मांगा गया तो पार्टी के तरफ से अपनी ईमानदारी और लचारगी व्यक्त कर दी गई। जबकि पूरे जिले के लोग जानते हैं कि किस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता स्थापित हुए हैं और उनकी छवि क्या है। बहरहाल मीडिया से प्रतिबंधित किए जाने की खबर के बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 10 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान बलौदा बाजार विधायक के कार्यकर्ताओं के साथ हुई नोकझोक और हाथापाई की शिकायत एसएसपी से की। दूसरी तरफ विधायक के लोगों ने आप कार्यकर्ताओं की शिकायत थानेदार से की है। अब देखने की बात होगी कि बलौदा बाजार की राजनीति में और क्या भूचाल आता है