Share this
BBN BREKING : आदिपुरुष फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी तस्वीर को छबि को बिगाड़ने का काम हो रहा है।
भगवान राम और हनुमान जी का चेहरा विकृत किया जा रहा है। राम को युद्ध राम के रूप में, हनुमान जी को क्रोधित रूप में दिखाया जा रहा है। रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरषोत्तम कहा गया है… लेकिन आज जो फिल्म में डायलॉग है वो निम्न स्तर के हैं… राजीव जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रामानंद सागर को बोलकर रामायण सीरियल बनवाया था… आदिपुरूष के बहाने पहले उनके चेहरे को विकृत करने की कोशिश की गई वहीं उनके द्वारा बोले गए शब्दो को भी अब बजरंगदल के लोग जिन शब्दों का उपयोग करते हैं उन शब्दों को बुलवाया जा रहा था… आज सभी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।