BBN लेख एवं विचार : पत्रकारिता के स्वक्ष दामन पर राजनेताओ के द्वारा कीचड़ क्यों?

Share this

भाठापारा: भाठापारा विधानसभा में कांग्रेसी नेता द्वारा पत्रकारिता और पत्रकारों पर आरोप लगाया गया की मिडिया द्वारा घटनाओ को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। शायद दबंग नेताओ को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क की ताकत का अंदाजा नहीं है। चतुर्थ स्तम्भ के कार्य को लेकर उसपर आरोप लगाना अपमानजनक है तथा किसी भी शिक्षित व्यक्ति को ऐसा करना सोभा नहीं देता। यदि मिडिया भ्रम फ़ैलाने का कार्य करती तो जगत भ्रम में जी रहा होता। कुछ राजनेता जो खुद को दबंग मानते है वो अक्सर किसी व्यक्ति विशेष एवं संस्था पर आरोप लगा कर खुद की छवि धूमिल करते है परन्तु उन्हें इसका एहसास नहीं होता और शायद यही दबंग नेताओ की पहचान है। पत्रकारिता एक आईने की भांति है जिसपर यदि दाग लगाया जाये तो सामने आने वाले हर व्यक्ति का चेहरा गन्दा नजर आएगा तो “फिर राजनेताओ के द्वारा पत्रकारिता के स्वक्ष दामन पर कीचड़ क्यों?”