Share this
रायपुर: 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर जिले की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में 17 से 21 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में बस्तर जिला और बस्तर मार्शल आर्ट्स अकादमी की खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पलक नाग ने फिर से सीनियर वेल्टर वेट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। माही डोंगरे ने यूथ सी 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, येजीन श्रेया सुना ने यूथ सी 44 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, तनुप्रिया दत्ता ने यूथ बी 44 कि.ग्रा. वर्ग में स्वर्ण पदक, सेमीकॉन्टेक्ट में श्रिया शर्मा ने बॉटम वेट में स्वर्ण पदक और माही मेश्राम ने यूथ ए 52 कि.ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी में प्रैक्टिस करते है। जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं, वे आगामी होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह दूसरा साल है जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने अपना जौहर दिखाया है। मार्शल आर्ट खिलाड़ियों क इस उपलब्धि पर एमएमए इंडिया के अध्यक्ष श्री शरीफ बापू, एमएमए इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री नितिन सिंह, एमएमए इंडिया की राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन की अध्यक्ष और छतीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसाोसिएशन की कोषाध्यक्ष डॉ. दिव्या खरे एवं बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।