
दिल्ली :- दिल्ली की एक अदालत ने साल 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया अपनी जमानत याचिका खारिज करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।