शादी की सालगिरह पर पति और पत्नी ने की देहदान की घोषणा

Share this

भिलाई। चरोदा निवासी डॉ संजय गुप्ता व उनकी पत्नी सुनीति गुप्ता ने आज अपने विवाह की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,हरमन दुलई,राजेश पारख,चन्दन मिश्रा, मोहित अग्रवाल को सौंपी। शुभांश कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर डॉ संजय गुप्ता अपनी पत्नी को ले आशीर्वाद ब्लड बैंक पहुंचे व देहदान की औपचारिकताएं पूर्ण की इस अवसर पर उनके पुत्र अंश व अमोघ भी मौजूद रहे व अपने माता पिता के निर्णय पर सहमति व्यक्त की. सुनीति गुप्ता ने कहा वह बचपन में पारसियों के शवों को देखा करती थी ज्ञात हो पारसी समुदाय में जब किसी की मौत हो जाती है तो शव को श्मशान या कब्रिस्तान नहीं ले जाया जाता है, बल्कि उनके शवों को आसमान के सुपुर्द करते हुए ‘टावर ऑफ साइलेंस’ के ऊपर रख दिया जाता है. जिसके बाद गिद्ध उन शव को आकर खा जाते हैं. यह देख कर बचपन से ही सोचती थी की मेरी मृत्यु के बाद मेरे शव का भी सदुपयोग हो और उनके मन में देहदान का विचार उनके मन में घर कर गया जिसे वह आज अपनी शादी की वर्षगांठ पर देहदान की घोषणा कर अपनी इच्छा पूर्ण कर रही हैं.

संजय गुप्ता अपनी शुभांश कोचिंग क्लासेस में लगभग ५० बच्चों को मैथ्स व साइंस पढ़ाते हैं उन्हें भी वह देहदान व नेत्रदान की शिक्षा देंगे। मोहित अग्रवाल ने कहा गुप्ता दम्पति की घोषणा से उनके छात्रों के साथ साथ समाज का बड़ा वर्ग देहदान की प्रेरणा लेगा। हरमन दुलई ने कहा यदि कोई देहदान व् नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9826156000/9827906301 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है.

Related Posts