नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने दिलाई गई शपथ

बलरामपुर। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बलरामपुर जिला संयुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने सभी को नशे से दूर रहने और समाज को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सबसे पहले हमें स्वयं नशे से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।
कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें और एक स्वस्थ, सशक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने नशा मुक्त भारत के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।






