छत्तीसगढ़
23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का अष्टम सत्र, 20 मार्च तक चलेगी कार्यवाही

नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अष्टम विधानसभा का अष्टम सत्र सोमवार, 23 फरवरी 2026 से प्रारंभ होगा, जो शुक्रवार 20 मार्च 2026 तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार, इस सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र के दौरान माननीय राज्यपाल का अभिभाषण, वित्तीय कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, आगामी सत्र में सरकार की नीतियों, योजनाओं और बजट से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिल सकती है।






