2 घंटे के शो के लिए करोड़ों की फीस! जानिए सिंगर अरिजीत सिंह की कुल नेटवर्थ

नई दिल्ली: भारतीय संगीत जगत के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय नामों में शुमार अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ से सालों तक करोड़ों श्रोताओं के दिलों पर राज किया है। सैकड़ों सुपरहिट गानों के बावजूद वह हमेशा सादगी भरी जिंदगी के लिए जाने गए। इसी बीच 27 जनवरी को अरिजीत सिंह ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का फैसला कर फैंस को चौंका दिया।
सादगी पसंद अरिजीत, कमाई में किसी से कम नहीं
बिना किसी बड़े दिखावे, ब्रांड प्रमोशन या सोशल मीडिया शोर-शराबे के दूर रहने वाले अरिजीत सिंह भले ही लो-प्रोफाइल लाइफ जीते हों, लेकिन उनकी कमाई के आंकड़े किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों के अनुसार 2026 की शुरुआत तक उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है।
गानों से आगे भी फैला है कमाई का साम्राज्य
अरिजीत की आय सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। उनका खुद का म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस ‘ओरियन म्यूजिक’ है, जिससे भी उन्हें बड़ी कमाई होती है। इसके अलावा यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से उनकी म्यूजिक स्ट्रीमिंग के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई होती है।
लाइव कॉन्सर्ट से होती है मोटी कमाई
देश और विदेश में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट्स की जबरदस्त डिमांड रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक बड़े लाइव शो के लिए करीब दो घंटे की परफॉर्मेंस में 14 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं। वहीं प्राइवेट या सीमित दर्शकों वाले कार्यक्रमों के लिए उनकी फीस लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जाती है।
प्लेबैक सिंगिंग की फीस भी रही है ऊंची
बॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्मों में अरिजीत सिंह एक गाने के लिए 10 से 20 लाख रुपये चार्ज करते रहे हैं। इसमें रॉयल्टी और म्यूजिक राइट्स जुड़ने के बाद उनकी कुल कमाई और बढ़ जाती है।
कितनी है अरिजीत सिंह की कुल संपत्ति?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर देश के सबसे बड़े सिंगर्स में शामिल अरिजीत सिंह अब तक अलग-अलग भाषाओं में लगभग 400 गाने गा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 414 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस संपत्ति में नवी मुंबई में स्थित उनका करीब 8 करोड़ रुपये का आलीशान घर और लगभग 3.4 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों का कलेक्शन शामिल है। उनके गैराज में रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी प्रीमियम गाड़ियां मौजूद हैं।
कम शोहरत, ज्यादा सुकून और आवाज़ से बनी दौलत—अरिजीत सिंह की कहानी आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई है।



