RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

जन जागरूकता से आएगी सड़क दुर्घटनाओं में कमी- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चलाई और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जन जागरूकता और नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने दुर्घटनाओं के भयावह परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई परिवारों की खुशियाँ सड़क दुर्घटनाओं में बिछड़ जाती हैं।

नई पहल और कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर भवन का भूमिपूजन किया और मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 12 नए मार्गों में 12 नवीन बसों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के लिए कार्यरत लोगों जैसे राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि रायपुर पुलिस ने 4500 पुलिस मितान तैयार किए हैं, जिन्हें हेलमेट और फर्स्ट ऐड किट भी प्रदान की गई हैं।

सड़क सुरक्षा के नियमों पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य होना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी।

 

अन्य अतिथियों ने भी किया समर्थन
परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले राहगीरों को 25 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है और दुर्घटना प्रभावितों के इलाज के लिए 1.5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट पहनने से कई माताओं की गोद सूनी होने से बचाई जा सकती है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान साथियों, यातायात पुलिस, चिकित्सा अधिकारी, स्काउट गाइड, एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स और अन्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और साइंस मॉडल की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर नवीन अग्रवाल, परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्काउट-गाइड/एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button