RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के राम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राडा ऑटो एक्सपो–2026 का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रही है, जिसका सीधा असर आम लोगों की क्रय शक्ति और बाजार की सक्रियता में दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों की आय में बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई नए वाहनों का अनावरण किया, जिनमें यामाहा एक्सएसआर-155, टाटा सिएरा और महिंद्रा 7 एक्सओ शामिल हैं। साथ ही उन्होंने “मनी मैटर्स” नामक पुस्तक का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में किसानों को धान का बेहतर मूल्य मिल रहा है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने जीएसटी दरों में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे कई वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिला है। वाहन और कृषि उपकरणों की कीमतों में आई गिरावट को उन्होंने इसका उदाहरण बताया।

मुख्यमंत्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति की भी सराहना की और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है। बीते एक वर्ष में बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और कई परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। उन्होंने पिछले ऑटो एक्सपो का जिक्र करते हुए कहा कि रोड टैक्स में छूट से वाहन बिक्री और राजस्व दोनों में बढ़ोतरी हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष ऑटो एक्सपो को और बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है। एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं और प्रदेश भर से उद्योग जगत की भागीदारी देखने को मिल रही है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में वाहनों का पंजीयन होने पर मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बार बिक्री का लक्ष्य और भी ऊंचा रहेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राडा ऑटो एक्सपो न केवल वाहनों के प्रदर्शन का मंच है, बल्कि रोजगार सृजन और ऑटो सेक्टर की प्रगति का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रोड टैक्स में दी जा रही छूट से ग्राहकों के साथ-साथ छोटे और मध्यम व्यापारियों को भी लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सड़क सुरक्षा शपथ पर हस्ताक्षर किए और आगामी महिला दिवस के अवसर पर आयोजित नारी मैराथन के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस मौके पर परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ऑटोमोबाइल डीलर्स मौजूद रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button