Share this
कवर्धा. कवर्धा विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मंत्री मो. अकबर आज अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. बता दें कि अभी तक किसी पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन दाखिल करने वाले अकबर पहले प्रत्याशी हैं.मंत्री मो. अकबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैने आज नामांकन जमा कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने 30 उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया था. कवर्धा विधायक प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचा, जहां स्वागत में जनसैलाब उमड़ा था. अकबर ने कहा कि अभी तक जितने बार नामांकन दाखिल किया हूं सादगी तरीके किया हूं. छत्तीसगढ़ सरकार 5 साल तक विकास का काम किया है, उसी का परिणाम है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग आए थे. आने वाले समय में ये सभी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. कांग्रेस कवर्धा विधानसभा से एक तरफा जीत हासिल करेगी. इस बार कांग्रेस 75 सीट से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.