
भाटापारा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया गया है। पूरे रायपुर जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू की जा रही है। इसके तहत RDPCS सिस्टम को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
नई व्यवस्था के अंतर्गत रायपुर में कमिश्नर के साथ दो ज्वाइंट कमिश्नर की तैनाती की जाएगी, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इससे कानून-व्यवस्था, राजस्व और विकास कार्यों की निगरानी अधिक प्रभावी ढंग से की जा सकेगी।
सूत्रों के अनुसार इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आज देर शाम तक जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही नई प्रणाली औपचारिक रूप से लागू मानी जाएगी।प्रशासनिक विशेषज्ञों का मानना है कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने से निर्णय प्रक्रिया तेज होगी और आम नागरिकों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।



