छत्तीसगढ़
रफ्तार का कहर, बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर मौत

बलरामपुर। रफ्तार ने शनिवार को एक जानलेवा हादसा कर दिया। ग्राम महावीर गंज के जपला नाला के पास एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रामानुजगंज का रहने वाला था और पत्नी के इलाज के लिए पैसे लेने जा रहा था।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विजय नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।





