T20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्लान में बड़ा फेरबदल

T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट में गंभीर चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू हो रही है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, तिलक वर्मा को राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी 2026 के दौरान पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में डॉक्टरों ने जांची और टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि की। चोट गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी, जिससे उनकी रिकवरी में 3-4 हफ्ते लग सकते हैं।
भारतीय टीम मैनेजमेंट के अनुसार, तिलक वर्मा की उपलब्धता न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए कम दिखाई दे रही है। हालांकि, 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उनकी वापसी की संभावना बनी हुई है। टीम का पहला मैच टूर्नामेंट में USA के खिलाफ है।
तिलक वर्मा पिछले साल से टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के नियमित सदस्य हैं और एशिया कप 2025 में नंबर 3 के बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी अनुपस्थिति से टीम इंडिया को सीरीज के शुरुआती मैचों में रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से जल्द ही तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट और उनकी रिकवरी को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिलहाल, खिलाड़ी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और टीम मैनेजमेंट उनकी पूरी तरह फिट होने की दिशा में निगरानी रख रहा है।



