सीएम हाउस में आम लोगों के लिए खुला संवाद: 8 जनवरी को रखें अपनी फरियाद

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 8 जनवरी को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत लोग अपनी शिकायतें, सुझाव और समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में आने वाले सभी आवेदन का निपटारा संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए, ताकि जनता को शासन की मंशा के अनुसार समयबद्ध समाधान मिल सके। यह पहल जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे और लोगों के आवेदन स्वीकार कर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री का मानना है कि लोकतंत्र में सामान्य नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान ही सुशासन की सबसे बड़ी कसौटी है।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आवेदन सिर्फ रिकॉर्ड तक सीमित न रहें, बल्कि उन पर प्रभावी और ठोस कार्रवाई की जाए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सीएम साय प्रशासन की पारदर्शिता बढ़ाने और जनता की आवाज़ को सीधे नीति निर्माण में शामिल करने का प्रयास करेंगे।



