छत्तीसगढ़
भाटापारा शहर व ग्रामीण थाना प्रभारियों में फेरबदल, कई निरीक्षकों के तबादले

भाटापारा: जिला बलौदा बाजार–भाटापारा में पुलिस प्रशासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिले में कुल 11 पुलिस निरीक्षक, एक उप निरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इस क्रम में भाटापारा शहर थाना के वर्तमान प्रभारी निरीक्षक प्रविण मिंज को थाना गिधौरी भेजा गया है।
वहीं भाटापारा शहर थाना की नई जिम्मेदारी निरीक्षक अमित पाटले को सौंपी गई है।
इसी तरह भाटापारा ग्रामीण थाना के वर्तमान प्रभारी लखेश केवट को थाना सिमगा का प्रभारी बनाया गया है, जबकि भाटापारा ग्रामीण थाना की कमान अब हेमंत पटेल को दी गई है।
पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए प्रभारियों के नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।



