सनातन संस्कृति पर टिप्पणी के विरोध में युवा मोर्चा का प्रदर्शन, भूपेश बघेल का पुतला दहन

बलरामपुर। साधु-संतों और सनातन संस्कृति पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बलरामपुर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
यह प्रदर्शन बलरामपुर के श्रीराम चौक में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार सनातन संस्कृति और साधु-संतों के खिलाफ बयान देकर समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पुतला दहन पुलिस की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास को लेकर कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली, हालांकि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

युवा मोर्चा के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी इस तरह की टिप्पणियां की गईं, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन नारेबाजी के जरिए विरोध दर्ज कराया गया।
प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए श्रीराम चौक क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।



