छत्तीसगढ़

सोलर हाई मास्क से जगमग होगा छात्रावास, लायब्रेरी एवं कम्प्युटर लैब की सुविधा जल्द ही

Share this

कलेक्टर ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

बलौदाबाजार,29 नवम्बर 2022: कलेक्टर रजत बंसल आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पोस्ट एवं प्री मैट्रीक कन्या छात्रावास,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें किचन रूम सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित छात्रों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी एवं उनसे पढ़ाई और खेलकूद संबंधी विषयों पर बातचीत कर जायजा लेते हुए उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी हासिल की। छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लायब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष की सुविधा की मांग की। जिसे कलेक्टर श्री बंसल ने पूरा करने का वादा किया।

इस दौरान उन्होनें पूरे कैम्पस को सोलर हाई मास्क से रोशन करने एवं छात्राओं के लिए लायब्रेरी एवं कम्प्युटर लैब की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। छात्राओं के आग्रह पर खेल मैदान को मनरेगा के माध्यम से सुव्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कम्प्यूटर लैब एवं लाइब्रेरी के संयुक्त निर्माण के लिए छात्रावास की छत पर उपलब्ध खाली जगह का निरीक्षण कर उक्त सम्बंधित अधिकारी को निर्माण कार्य प्रारंभ करनें एवं समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करनें का निर्देश दिए है। साथ ही अंत में महीने भर बाद फिर से पुनः निरीक्षण करने का आश्वासन दिए है। निरीक्षण के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस रोमा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर रामरतन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव, सहायक आयुक्त पी.सी.लहरे भी उपस्थित थे।