RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन सिन्हा बने रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष

Ro no 03

रायपुर : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मा. निरंजन सिन्हा को रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं। उनके अध्यक्ष पद पर चयन को संगठनात्मक अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और सहकारिता क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भूमिका का परिणाम माना जा रहा है।

निरंजन सिन्हा भाजपा के अनुभवी और समर्पित नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने संगठन और जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए आमजन, किसानों एवं सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों के हितों के लिए प्रभावी भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से किसानों, ग्रामीण अंचलों और स्व-सहायता समूहों को और अधिक सशक्त सहयोग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बैंक अध्यक्ष बनने पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सहकारी संस्थाओं से जुड़े सदस्यों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि सिन्हा के मार्गदर्शन में बैंक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा तथा किसानों और खाताधारकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी।

अपने मनोनयन पर आभार व्यक्त करते हुए मा. निरंजन सिन्हा ने कहा कि वे सहकारिता के मूल सिद्धांतों पर चलते हुए बैंक को मजबूत बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और आमजन के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button