अवैध धान तस्करी का भंडाफोड़

बलरामपुर।जिले में धान तस्करी के खिलाफ चल रही निगरानी के बीच तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा मामले में रामानुजगंज मंडी नाका पर जांच के दौरान एक आयशर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, झारखंड से धान की तस्करी कर लाया जा रहा था, जिसे ट्रक में भूसा के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा था। मंडी नाका पर नियमित चेकिंग के दौरान मंडी सचिव डॉ. मालिकराम पोर्ते ने संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली, जिसमें करीब 200 बोरी अवैध धान बरामद हुई।
जांच के दौरान ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थिति को देखते हुए मंडी सचिव डॉ. मालिकराम पोर्ते ने स्वयं वाहन को सुरक्षित रूप से मंडी नाका से पुलिस के सुपुर्द किया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले में अज्ञात चालक व तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, धान तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में आगे भी सख्त जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।


