अमित शाह रायपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया गर्मजोशी से स्वागत

नवा रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात पहुंचें रायपुर
- पीएम मोदी की आज शाम 7 बजे रायपुर पहुचने की सूचना
- उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO बनेगा।
- पिछले साल 2024 में DGP-IG कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था।
- छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा
- प्रधानमंत्री एम-1 केंद्रीय गृहमंत्री एम-11 में ठहरेंगे।

नए सर्किट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के ठहरने की व्यवस्था
सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए|

ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक
यहां 33 राज्यों से आने वाले डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी समेत 75 पुलिस अधिकारी ठहरेंगे।
DGP-IG कॉन्फ्रेंस को लेकर नया रायपुर सील
कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य प्रजेंटेशन देंगे
इस बार सम्मेलन का थीम ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ रखा गया
सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, काउंटर टेररिज्म, आपदा प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा, तथा फोरेंसिक साइंस और एआई के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के पुलिस पदक फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस भी प्रदान करेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक सुरक्षा का नया ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, जिसे सभी राज्यों में लागू किया जाएगा।
इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। नए और अभिनव विचारों को सामने लाने के लिए, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के गृह विभाग के प्रमुख और डीआईजी तथा एसपी स्तर के कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारी भी इस वर्ष सम्मेलन में भाग लेंगे।



