Share this
कोण्डागांव 23 नवम्बर 2022: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में 24 नवम्बर को प्रातः साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न निजी नियोजकों द्वारा रिक्त पदों के लिए योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
निजी नियोजकों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फॉयरमेन पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 उर्त्तीण एवं डिप्लोमा इन फॉयर सेफ्टी, भारी वाहन चालक पद के लिए हेवी ड्रायव्हिंग लाइसेंसधारी, सिक्यूरिटी गार्ड पद के 10वीं उर्त्तीण तथा बीमा सलाहकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलिंग एवं केश कलेक्शन कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं उर्त्तीण होना चाहिए। इसी तरह इलेक्ट्रीकल असिस्टेंट एवं हॉस्पीटालिटी वर्कर पद हेतु 8वीं उर्त्तीण और मार्केटिंग असिस्टेंट हेतु स्नात्तक उर्त्तीण होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी श्री पवन नेताम ने बताया कि इन पदों पर सेवाएं देने के ईच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उक्त रोजगार मेला में समिलित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव में कार्यलयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।