छत्तीसगढ़
बकरी चराने गई महिला पर जंगली भालू का हमला, गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र स्थित अमरठा गांव में बकरी चराने गई एक महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। बताया गया कि भालू ने महिला के सिर पर कई बार पंजों से वार किए, जिससे गंभीर चोटें आईं और सिर का हिस्सा बुरी तरह नोचा गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग को भी सूचना दी गई है।



