टीम इंडिया को करारा झटका, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार चुकी टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। ओपनर शुभमन गिल गर्दन की गंभीर चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन, 15 नवंबर को गिल को गर्दन में तेज़ खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर उन्हें तुरंत जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। पहले अनुमान लगाया गया था कि दर्द गलत तरीके से सोने के कारण हुआ है, लेकिन जांच में चोट अपेक्षा से अधिक गंभीर पाई गई।
डॉक्टरों ने गिल को पूरे रात निगरानी में रखा और फिर गर्दन पर ब्रेस लगाकर छुट्टी दे दी। इसके बाद वह टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे, लेकिन बिना ब्रेस दिखाई देने के बावजूद उनकी स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी। टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम की सलाह के बाद गिल को पूरी तरह फिट होने तक बाहर रहने का फैसला लिया गया है।
गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ना तय है, जबकि कप्तानी की नई जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है। टीम अब गुवाहाटी टेस्ट में वापसी की उम्मीदों के साथ उतरेगी।



