RO.NO. 01
मनोरंजन

252 करोड़ की ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ओरी को नोटिस

Ro no 03

मुंबई: मुंबई में 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ‘ओरी’ को समन भेजा है। एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें गुरुवार सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह समन केवल जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें ओरी से उन दावों और जानकारियों की पुष्टि की जाएगी, जो मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ लविश शेख ने अपनी पूछताछ में दिए थे। अभी तक किसी भी हाई-प्रोफाइल व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हुआ है।

जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि शेख द्वारा बताए गए रेव पार्टियों और घटनाओं में ओरी की कथित मौजूदगी के पीछे कोई तथ्यात्मक आधार है या नहीं। पुलिस का कहना है कि हाई-प्रोफाइल मामलों में किसी भी बयान को तभी माना जाता है जब उसके पीछे ठोस इलेक्ट्रॉनिक या दस्तावेजी सबूत हों।

यह मामला फरवरी 2024 में शुरू हुआ, जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने सांगली की एक केमिकल फैक्ट्री का नाम बताया, जहां पुलिस को 122.5 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिला। इस बरामदगी के बाद पता चला कि यह ड्रग्स नेटवर्क महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना तक फैला हुआ है।

जांच में यह भी सामने आया कि नेटवर्क फरार ड्रग माफिया सलीम डोला के इशारों पर चलता था, जो कथित रूप से दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट से जुड़ा बताया जाता है। मुख्य आरोपी सोहेल शेख को इस पूरे रैकेट का कोऑर्डिनेटर माना जाता है। शेख ने पूछताछ में दावा किया कि वह भारत और विदेश में रेव पार्टियों का आयोजन करता था और इन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई होती थी। इस दौरान कुछ हाई-प्रोफाइल नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच अब पुलिस कर रही है।

इस मामले की आगे की जांच में ओरी समेत अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी रहेगी।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button