टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार रायपुर! बड़े बदलावों के साथ स्टेडियम की 30 साल की लीज फाइनल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब टेस्ट मैचों की मेजबानी के और करीब पहुंच गया है। राज्य सरकार ने इस प्रतिष्ठित स्टेडियम को 30 साल की दीर्घकालीन लीज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) को हस्तांतरित कर दिया है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, जिससे राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की संभावनाओं को नया बल मिला है।
वनडे और टी-20 जैसे हाई–प्रोफाइल मुकाबलों की सफल मेजबानी कर चुका यह स्टेडियम जल्द ही भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे का भी गवाह बनेगा। लीज मिलने के साथ ही स्टेडियम का संचालन, रखरखाव और विकास अब पूरी तरह क्रिकेट संघ की जिम्मेदारी में आ गया है, जो इसे नई सुविधाओं और आधुनिक ढांचे के साथ अपग्रेड करने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।
स्टेडियम में बड़े बदलाव की तैयारी
CSCS के निदेशक विजय शाह ने बताया कि 25 वर्ष पुराने इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नया स्वरूप देने की योजना तैयार है। प्रैक्टिस विकेट, जिम, स्विमिंग पूल जैसी आवश्यक सुविधाएं जो अब तक उपलब्ध नहीं थीं, उन्हें प्राथमिकता के साथ विकसित किया जाएगा। इसके अलावा दर्शकों के लिए बेहतर इंटीरियर, आधुनिक एक्सटीरियर और उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल होगा। शाह ने यह भी कहा कि जल्द ही CSCS, बीसीसीआई की रोटेशन सूची में औपचारिक रूप से शामिल होगा, जिससे राज्य को नियमित रूप से बड़े मुकाबले मिलने का रास्ता साफ होगा।
युवा खिलाड़ियों के लिए खुलेंगे नए अवसर
उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि यह फैसला छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के व्यापक विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेगा। लगातार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर के बड़े मैच होने से स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक exposure और अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के युवा खिलाड़ी आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत छाप छोड़ेंगे।
रायपुर को दी गई यह लीज न केवल स्टेडियम के कायाकल्प की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि आने वाले समय में रायपुर देश के प्रमुख क्रिकेट केंद्रों में तेजी से अपनी जगह बना सकता है।



