RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

जनदर्शन में अद्भुत दृश्य—भिलाई के अंकुश देवांगन ने मुख्यमंत्री को भेंट की संगमरमर पर बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा

Ro no 03

भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई के 55 वर्षीय कलाकार अंकुश देवांगन ने अपनी अनोखी कलाकारी से एक बार फिर सबको चौंका दिया है। उन्होंने संगमरमर के छोटे-से टुकड़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा तैयार की है, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान भेंट किया। फ्रेम में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमा के साथ अयोध्या के नवनिर्मित रामलला मंदिर की बारीक नक़्क़ाशी भी उकेरी गई है।

इस खास फ्रेम में एक माइक्रोस्कोपिक लेंस लगाया गया है, जिससे देखने पर मोदी के चेहरे के भाव, मुस्कान और बालों की महीन रेखाएँ साफ़ दिखाई देती हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अद्भुत कला को देखकर कहा, “यह सिर्फ़ कला नहीं, बल्कि समर्पण और धैर्य का प्रतीक है। अंकुश जी ने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी भावना को जिस सुंदरता से प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है।”

मुख्यमंत्री ने अंकुश देवांगन को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित करने का प्रस्ताव भी दिया और कहा कि सरकार ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों को हर संभव प्रोत्साहन देगी।

भिलाई स्टील प्लांट में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के रूप में कार्यरत देवांगन पिछले 45 वर्षों से माइक्रो आर्ट की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने बचपन में लकड़ी के छोटे खिलौनों से शुरुआत की थी और धीरे-धीरे मिट्टी, धातु और पत्थर पर बारीक काम करने में निपुण हो गए।

अंकुश देवांगन ने बताया कि आधे सेंटीमीटर आकार की इस प्रतिमा को तैयार करने में उन्हें करीब दो महीने का समय लगा। दिन में नौकरी और रात में कला—इसी संतुलन के साथ उन्होंने यह रचना पूरी की। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने राम मंदिर का सपना साकार किया, इसलिए मैंने दोनों को एक ही फ्रेम में स्थान दिया। यह मेरी श्रद्धा का प्रतीक है।”

मुख्यमंत्री कार्यालय में आमतौर पर लोग अपनी समस्याएँ लेकर आते हैं, लेकिन इस बार एक कलाकार अपनी कला लेकर आया और सबका दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने इस फ्रेम को अपने कार्यालय में विशेष स्थान पर रखने का निर्णय लिया।

देवांगन का अगला लक्ष्य है — दुनिया की सबसे छोटी राम सेतु प्रतिकृति बनाना। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “जब तक हाथ चलते रहेंगे, कुछ नया बनता रहेगा।”

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button