
बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज शहर में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक तीन जगहों पर धावा बोलकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से शहर में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पहली वारदात लिटिल फ्लावर स्कूल में हुई, जहां चोरों ने दफ्तर का ताला तोड़कर करीब 15 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। वहीं दूसरी घटना एक छोटे होटल में हुई, जहां से चोर मिठाई और करीब 5 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।



तीसरी घटना एक रजाई दुकान की बताई जा रही है, जहां दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सामान और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया। तीनों वारदातें एक ही रात में होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी घटनास्थलों से सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में पुलिस गश्त में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब देखना होगा कि चोरों तक कब तक पहुंच पाती है।



