बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, कई लोगों की मौत की आशंका

बिलासपुर| बिलासपुर रेल मंडल के लालखदान स्टेशन के पास एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया, जहां एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रही दोनों ट्रेनों के बीच अचानक टक्कर हो गई, जिससे पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ बोगियां पलट गईं। कई यात्री बोगियों में फंसे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं। एनडीआरएफ और रेलवे की रेस्क्यू टीमें बोगियों को काटकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हुई हैं। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सहायता के लिए पहुंचे हैं।
रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, परंतु तकनीकी खराबी या सिग्नल फेल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारण इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित है।
हादसे की कुछ तस्वीरें :-







